हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत एक बार फिर चर्चा में आ गई है।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भाजपा सांसद से बदसलूकी का मामला सामने आया है
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात महिला सीआईएसएफ कांस्टेबल ने कंगना राणावत को जड़ा थप्पड़।
एक बार के लिए पूरे एयरपोर्ट पर हंगामा खड़ा हो गया।
देखते देखते भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान हुआ बवाल।
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर नवनिर्वाचित सांसद हैं कंगना रनौत।
चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थी कंगना रनौत।
हालंकि कंगना रनौत दिल्ली पहुंच चुकी हैं।
बताया जा रहा है कि महिला कांस्टेबल किसानों को लेकर दिए गए कंगना रनौत के किसी बयान से नाराज थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जांच के बाद आगे की कारवाई सुनिश्चित होगी।