पूर्वांचल के बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला हो सकती हैं भाजपा में शामिल।
लोकसभा चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण सीट वाराणसी पर पूरे देश की नजर रहती है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा क्षेत्र है वाराणसी ।
चुनाव से पूर्व बसपा के टिकट पर नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चुनाव लड़ने से मना करने वाली श्रीकला वाराणसी में नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार में दिखी।
चुनाव प्रचार के दौरान श्रीकला गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की । अमित शाह से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
जिसके बाद मीडिया जगत में ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि श्रीकला जल्द भाजपा में शामिल हो सकती हैं।
गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान मछली शहर और जौनपुर लोकसभा सीट पर चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई।
श्रीकला सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह को दोनों सीट पर जीत को लेकर आश्वस्त किया।
श्रीकला सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के बीच जौनपुर के विकास को लेकर भी चर्चा हुई।
- हालांकि अभी तक भाजपा और श्रीकला सिंह की ओर से भाजपा की सदस्यता को लेकर कोई बयान नहीं आया ।