- गृह मंत्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
- संबोधन के दौरान अमित शाह ने भाजपा सरकार की सभी उपलब्धियों को गिनाया।
- अमित शाह ने कहा कि आज देश की सुरक्षा ऐसे हाथों में है जिसे कोई भी आतातायी नहीं भेद सकता।
- अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस कहती है पाक अधिकृत कश्मीर की चर्चा न करो क्यूं कि पाकिस्तान परमाणु संपन्न देश है इससे देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है लेकिन मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि ये मोदी सरकार है किसी से नहीं डरती।
- अमित शाह ने कहा कि POK भारत का अभिन्न हिस्सा है इसे हम लेकर रहेंगे।
- अमित शाह ने भाजपा सरकार की सभी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन हो या फिर 15 करोड़ घरों तक पानी पहुंचाना हो ऐसे सभी मूलभूत सुविधाओं को जमीनी स्तर पर लाने का काम भाजपा ने किया।
- चंद्रयान से लेकर आदित्य सूर्य मिशन तक की चर्चा उन्होंने की।
- फ्री कोरोना वैक्सीन से लेकर 5 लाख तक मुफ्त इलाज की चर्चा भी किए ।
- अमित शाह ने कहा पहले कांग्रेस सरकार में आए दिन पाकिस्तान घुसपैठियों द्वारा भारत में हमला होता था लेकिन कांग्रेस सरकार कोई कारवाई नहीं करती थी लेकिन मोदी की सरकार में पुलवामा हमला होने के 10 दिन के अंदर पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया मोदी सरकार ने।
- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता तक ठुकरा दिए।
- अमित शाह ने कहा कि आप लोग रितेश पांडेय को विजयी बनाए हमारी सरकार सुहेलदेव राजभर की 50 करोड़ रुपए की लागत से स्मारक स्थल का निर्माण करवाएगी।
- पूरे जनसभा के दौरान अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधने में कोई कमी नहीं छोड़ी।
- अमित शाह ने कहा कि यदि इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो हर दिन देश का अलग प्रधानमंत्री होगा।
- राजभर मतदाताओं का समर्थन साधने की हर संभव कोशिश किया अमित शाह ने।
- पूरे जनसभा के दौरान सुहेलदेव राजभर की चर्चा भाषण मुख्य केंद्र बना रहा।