अंबेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न होने के बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
आरोप प्रत्यारोप और कारवाई की मांग से अभी भी समाचारपत्र भरे पड़े हैं।
ऐसे में एक और मामला सामने आ रहा है जहां मतदान के दिन बीएलओ के साथ हुई मारपीट में जबरन समझौता कराने का आरोप लग रहा है।
बीएलओ मस्तराम ने बताया कि टांडा ब्लॉक के बीडीओ और एपीओ ने ब्लॉक में बुलाकर जबरदस्ती ले लिया समझौता पत्र पर हस्ताक्षर।
*जानते हैं पूरा मामला*
लोकसभा आम चुनाव के छठवें चरण के मतदान के दिन अंबेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र में काफी हलचल दिखी थी ।
सपा गठबंधन प्रत्याशी लालजी के वर्मा के घर पुलिस की छापेमारी से पूरे क्षेत्र में पुलिस की कारवाई पर सवाल उठ रहे थे।
तो वहीं दूसरी ओर मतदान के दिन टांडा विधानसभा के डुहिया मतदान केंद्र पर सत्तारूढ़ पार्टी का झंडा लगाए कुछ लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को तारतार करते हुए मतदान केंद्र में घुसकर बीएलओ की पिटाई की।
पिटाई के दौरान मतदान केंद्र पर अफरा तफरी मच गई।
कुछ लोगों ने घटना की वीडियो बनाई जिसमें भाजपा का झंडा लगाए गाड़ी से आए लोगों ने बीएलओ की पिटाई थी।
सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय के भाई आशीष पांडेय पर आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग किए थे।