Tuesday, September 10, 2024
HomeAmbedkar Nagarचुनाव खत्म होने के बाद सपा प्रत्याशी ने मतदाताओं का आभार प्रकट...

चुनाव खत्म होने के बाद सपा प्रत्याशी ने मतदाताओं का आभार प्रकट किया

करीब डेढ़ माह से चल रहे लोकसभा 55 के चुनावी भागदौड़ के बाद प्रत्याशियों के लिए रविवार का दिन राहत भरा रहा। हालांकि इस दौरान लोग खुद सपा प्रत्याशी के घर पहुंचकर यथास्थिति से अवगत कराते रहे। घर पर लोगों के आने-जाने का सिलसिला चलता रहा बावजूद इसके वे राहत महसूस करते रहे।कटेहरी विधानसभा के प्रमुख आज रविवार को समाजवादी पार्टी दल के प्रत्याशी के घर पर ही मिलने वालों का जमावड़ा लगा रहा।

सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने शनिवार को हुए मतदान के बाद भी आराम करना पसंद नहीं किया। इस दौरान चुनाव में सहयोग करने वालों का आभार जताने जहां रात बीती वहीं सुबह फिर क्षेत्र में निकल गए। सबसे पहले उन्होंने टांडा विधानसभा के डुहिया सैदपुर लोगों से मिलने के पश्चात विधानसभा टांडा, जलालपुर व पार्टी कार्यालय कटेहरी सहित अन्य स्थानों पर लोगों से मिलकर सहयोग करने वालों का आभार जताया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!