अम्बेडकरनगर में कुछ दबंगो ने एक दलित युवक की सारे राह पिटाई कर दी।इन दबंगो को न तो योगी की पुलिस का खौफ है और न ही योगी के बुलडोजर की।डर होता तो पिटाई का वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर वायरल न करते ,,और डरे भी क्यों दलित को मारा है कोई मजाल है कि कोई कुछ कर लें।अब ये सब ऊंची जाति के लोग हैं तो इतना तो हक बनता ही है कि ये दलितों की पिटाई तो कर ही सकते हैं।भाजपा वाले दलितों का पैर धो रहे हैं लेकिन उनको कौन समझाए जनाब कि पैर धोने से दलितों का सम्मान नही बढेगा उनको न्याय और सम्मना देने से उनका मान बढेगा।लेकिन इन सबका असर दलितों पर कहाँ पड़ेगा चाहे संविधान खत्म हो जाय चाहे सरे राह पिट जाय । पीड़ित युवक ने अकबरपुर थाने में तहरीर दी, वीडियो भी है लेकिन मजाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर ले।और करेगी भी कैसे आरोपियों के नाम के आगे का सरनेम तिवारी और पांडे जो है।अब तिवारी और दलित का बराबरी थोड़े ही है जो पुलिस झट से मुकदमा दर्ज कर ले।
अम्बेडकरनगर में दलित युवक की सारे राह पिटाई,,दबंगो ने पिटाई का वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर किया वायरल, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर पुलिस बनी तमाशबीन
RELATED ARTICLES