ज्येष्ठ मास का शुभारंभ होते ही देश भर में प्रत्येक मंगलवार को धूम मची रहती है।
भगवान हनुमान के आराधना से पूरे वातावरण में भक्ति की महक बिखरी रहती है।
मंदिरों में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है।
हर तरफ लोग अपनी अपनी आस्था और सामर्थ्य के अनुसार भंडारे का आयोजन करते हैं।
अंबेडकर नगर भी महाप्रभु बजरंजबलो के भक्ति से सराबोर नजर आया।
शहर में कई जगह बुढ़वा मंगल को भंडारे का आयोजन चल रहा था।
इन सभी भंडारे में शहजादपुर में मौसम बहार के सामने चल रहे भंडारे में कुछ अलग ही उत्साह देखने को मिला ।
भंडारे का आयोजन कई युवा मिलकर करते हैं।
युवाओं के उत्साह से मन प्रफुल्लित हो उठता है।
दूर दूर से रास्ते में आने वाले लोगों से निवेदन कर उन्हें प्रसाद ग्रहण कराया जाता है।
फूल मालाओं से सजी प्रभु श्री राम जी के अनन्य भक्त महाबली बजरंगबली की प्रतिमा पर लोग फूल चढ़ाकर आशीर्वाद लेते हैं।
भक्ति गानों से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहता है।
- इस अद्भुत भंडारे का आयोजन प्रमुख रूप से शुभम सोनी, सत्यम अग्रहरि,अभिषेक वर्मा, ज्ञान सिंह यादव , हिमांशु जायसवाल और अन्य सहयोगियों के सहयोग से आयोजित होता है।