Thursday, November 21, 2024
HomeUttar Pradeshछठवें चरण के मतदान प्रतिशतता में 8 राज्यों में उत्तर प्रदेश 7वें...

छठवें चरण के मतदान प्रतिशतता में 8 राज्यों में उत्तर प्रदेश 7वें पायदान पर। उत्तर प्रदेश में अंबेडकर नगर लोकसभा सीट अव्वल रहा।

लोकसभा 2024 के छठवें चरणों का मतदान 25 मई को संपन्न हुआ। पूरे देश में छठवें चरण में 58 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ।

मतदान प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो सकें इसके लिए प्रशासन ने अनेकों मुहिम चला रखी थी। छठवें चरण में 8 राज्यों की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। इन 58 लोकसभा सीटों में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटें भी शामिल थी जहां 25 मई को मतदान हुआ।

अगर देश व्यापी आंकड़ा देखें तो उत्तर प्रदेश में मतदान प्रतिशतता काफी कम रही ।

8 राज्यों की सूची में उत्तर प्रदेश 7वें पायदान पर है।

सर्वाधिक मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ जबकि सबसे कम मतदान जम्मू कश्मीर में हुआ।

मतदान की संख्या में कमी होना लोकतंत्र के गहरे भविष्य की ओर इशारा करती है। आखिर क्या वजह है जो लोगों में रुचि नहीं है मतदान करने के लिए? 

क्या उन्हें सरकार के तंत्र पर भरोसा नहीं है? या फिर गर्मी और धूप के प्रभाव की वजह से मतदान प्रभावित होता है? 

वजह जो भी हो लेकिन इसके लिए सरकार और प्रशासन को सजग होकर केवल चुनाव के समय ही नहीं अपितु बिना चुनावी मौसम के लोगों को जागरूक करने हेतु अभियान चलाते रहने चाहिए।

अगर हम बात करें उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों की तो कुल औसत मतदान 54.3 प्रतिशत हुआ। लेकिन इन 14 लोकसभा सीटों पर सर्वाधिक मतदान अंबेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र में हुआ।

इन 14 सीटों में 61.54 प्रतिशत मतदान के साथ अंबेडकर नगर पहले स्थान पर है। इस कुशल कार्य के लिए प्रशासन ने हर संभव प्रयास किया था।

मतदाता जागरूकता रैली हो या फिर मतदान निमंत्रण पत्र देकर लोगों को जागरूक करने की मुहिम हो जिला प्रशासन अंबेडकर नगर ने हर संभव प्रयास किया था।

अंबेडकर नगर में जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के तालमेल से चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

जिसके लिए जिला अधिकारी अविनाश सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ बधाई के पात्र हैं।

लेकिन यदि पिछले अन्य 2 और लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 पर नजर डालें तो अंबेडकर नगर में भी मतदान की प्रतिशतता में कोई अभूतपूर्व परिवर्तन नहीं दिख रहा है।

2019 लोकसभा चुनाव में अंबेडकरनगर लोकसभा में कुल 61.44 प्रतिशत मतदान हुआ था और 2024 में 61.54 प्रतिशत मतदान हुआ।

आंकड़े से स्पष्ट है कि किस स्तर तक जागरूकता के माध्यम से लोग मतदान करने के लिए जागरूक हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!