नगरपालिका परिषद अकबरपुर अंबेडकर नगर की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा।
गैस पाइप लाइन से देश में कई बार बड़े हादसे के बाद भी नगरपालिका परिषद बेपरवाह दिख रहा है।
लोगों की जिंदगी को ताक पर रखकर बिछाई जा रही है गैस पाइप लाइन।
फैजाबाद रोड स्थित मिर्जापुर कोडरा में टोरेंट गैस पाइप लाइन डाली जा रही है जब कि अभी तक उस कॉलोनी में न सड़क की व्यवस्था है और न ही नाली की ऐसे में यदि बाद में निर्माण होता है तो खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो सकता है।
कई जगह तो मेन रोड के किनारे से ही कनेक्शन दे दिया गया है।
अब ऐसे में यदि कभी किसी राहगीर की बाइक या कार गलती से बाहर निकली हुई पाइप से टकराती है तो एक बड़े हादसे का रूप ले लेगी।