जिला अम्बेडकरनगर ग्राम राजेपुर धावा अकबरपुर के शिक्षक और समाजसेवा से जुड़े श्रद्धेय राम सुधार (पूर्व प्रधानाध्यापक) की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रदांजलि देने के लिए परिजनों ने सामूहिक रक्तदान करने का निर्णय लिया,, परिवार जनों ने आज उनकी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया,,उनके बड़े पुत्र ने कहा पिता जी हमेशा समाज मे सेवा की भावना से काम किया है और उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों मे शिक्षा को बढ़ावा दिया ,, और बाबुजी के बताए हुए आदर्शों को मानते हुए परिवार के साथ रक्तदान करके बाबुजी को याद किया गया ,, उनको इसी के माध्यम से श्रदांजलि दी गयी,,परिवार के रविचंद , विवेक शाही पूर्व जिलाध्यक्ष भीम आर्मी , दीपचंद , ज्ञानचंद , जयचंद , अवधेश चौधरी , रवीन्द्र कुमार, शुभम कुमार, संदेश कुमार, मोहम्मद ज़फ़र के साथ 10 लोगों ने रक्तदान किया,, साथ में कई रिश्तेदार मित्रगण भी उपस्थित रहे,,,
समाज में यह एक नई पहल है जहां लोग कहते हैं कि रक्तदान महादान है इस परिवार ने एकजुट होकर रक्तदान किया , इससे समाज में एक नया संदेश जाता है की पुण्यतिथि पर हम अपने बुजुर्गों के नाम पर रक्तदान करके लोगों की मदद कर सकते हैं निस्वार्थ भाव से किया हुआ मदद इंसान के पास वापस आता है