Thursday, November 21, 2024
HomeAmbedkar NagarAmbedkar Nagar: विधानसभा वार कहां से कितना वोट मिला, टांडा से सबसे...

Ambedkar Nagar: विधानसभा वार कहां से कितना वोट मिला, टांडा से सबसे ज्यादा वोट

प्राप्त मत विधानसभा वार
लोकसभा 55 अम्बेडकरनगर
——————————-
गोसाईगंज
बसपा 29450
बीजेपी 79790
सपा 102883
अंतर 23093
——————–
कटेहरी
बसपा 46061
बीजेपी 81261
सपा 106868
अंतर 20607
——————-
टांडा
बसपा 34517
बीजेपी 68088
सपा 124247
अंतर 46159
——————
अकबरपुर
बसपा 35223
बीजेपी 77828
सपा 128091
अंतर 40263
——————
जलालपुर
बसपा 537222
बीजेपी 103766
सपा 109592
अंतर 5826
नोट-सभी विधानसभा समाजवादी पार्टी ने जीता है।
बीजेपी दूसरे स्थान पर, बसपा तीसरे स्थान पर।

18वीं लोकसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है। किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिल सका।
सभी पार्टियां अपनी अपनी हार का विश्लेषण कर रही हैं।
तो वहीं अंबेडकर नगर लोकसभा सीट पर चुनाव एक तरफा दिखा।
अंबेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 विधान सभा सीटें आती हैं।
ये सीटें हैं अकबरपुर, कटेहरी, जलालपुर,टांडा और गोसाईगंज
इन पांचों विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव एक तरफा दिखा।
सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा।
चुनाव से पहले जलालपुर से सपा विधायक राकेश पांडेय जो कि भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय के पिता हैं उन्होंने भी पुत्र मोह में सपा से बगावत कर ली थी फिर भी कोई अपेक्षित परिणाम नहीं दिला सके जिसका नतीजा ये रहा कि जलालपुर से भाजपा को 5826 मतों से हार मिली।
वहीं यदि बात करें गोसाईगंज विधानसभा की तो इस सीट से सपा विधायक अभय सिंह चुनाव से पहले अपने राजनैतिक लाभ के लिए सत्ताधारी दल भाजपा के समर्थन में उतरे लेकिन इनका भी कोई प्रभाव नहीं दिखा जिसका परिणाम ये हुआ कि गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 23000 मतों से करारी हार मिली।
कटेहरी और टांडा विधानसभा क्षेत्र सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा का गढ़ माना जाता है ऐसे में वहां से लालजी वर्मा को बढ़त की पूरी उम्मीद थी और नतीजा ये रहा कि कटेहरी विधानसभा क्षेत्र से लालजी वर्मा को 20000 से ज्यादा मतों से लीड मिली और टांडा विधानसभा क्षेत्र से 46000 से ज्यादा मतों से आगे रहे सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा।
अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में लालजी वर्मा का जातीय समीकरण उनके बढ़त में काफी अहम रहा। अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में अन्य पिछड़ी जातियों के सर्वाधिक मतदाता हैं जिसका पूरा लाभ लालजी वर्मा को मिला।
इस प्रकार अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र से लालजी वर्मा को 40000 मतों से बढ़त मिली।
इस प्रकार कुल मिलाकर पूरे लोकसभा क्षेत्र से लालजी वर्मा ने करीब डेढ़ लाख मतों से बढ़त बनाकर भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय को करारी हार दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!