इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के गांव हरिनाथपुर से तारुन थाना के गुरौली गांव निवासी नूरहुसैन पुत्र पंचवक्स ने इब्राहिमपुर थाने में बीते 28 मई को तहरीर देते हुए बताया कि मेरे पुत्र इनायत को गांव बूढा़नपुर इब्राहिमपुर थाना निवासीआशीष पुत्र ओमप्रकाश मिश्र तथा धनऊपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर निवासी आरुष उर्फ अजितेश पुत्र धीरेंद्र शुक्ला उर्फ टिक्कू ने छोटी सी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी। जिस पर दोनों ने मार मार कर मेरे पुत्र को लहूलुहान कर दिया। मामले में इब्राहिमपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार राय ने बताया कि इनायत अपने रिश्तेदारी में आया हुआ था इसमें छोटी सी बात को लेकर आशीष व आयुष उर्फ अजितेश उर्फ मुन्नू के खिलाफ हत्या का प्रयास के सहित अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें दोनों वंछित चल रहे थे, जिन्हें शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही।
इब्राहिम थाना: मुन्नू के खिलाफ हत्या का प्रयास के सहित अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया
RELATED ARTICLES