Tuesday, November 19, 2024
HomeAmbedkar Nagarटांडा के गौरा गांव में विद्यालय के मैदान में जबरदस्ती कब्जा, करेंट...

टांडा के गौरा गांव में विद्यालय के मैदान में जबरदस्ती कब्जा, करेंट का तार दौड़ाया

अब न पढ़ेंगी बेटियां और न ही बढ़ेंगी बेटियां।

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहे कितनी भी कोशिश क्यों न कर लें लेकिन उस पर पुलिस प्रशासन के निचले स्तर के अधिकारी पानी फेर ही देते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश को जूते के नोक पर रखता है अंबेडकर नगर का कोतवाली टांडा ।

बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया तो अगले चौराहे पर यमराज खड़ा मिलेगा’

ये चेतावनी थी सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की।

और कहीं न कहीं इससे अपराधियों के मन में डर भी है।

लेकिन जनपद अंबेडकर नगर के कोतवाली टांडा क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां यमराज खुद अपराधियों की मदद करते हुए दिख रहे हैं।

आपको बता दें कि आखिर पूरा मामला क्या है।

जनपद अंबेडकर के टांडा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत धौरहरा गौरा में एक सरकारी जूनियर हाईस्कूल है ।

स्कूल के ही खेल के मैदान में लड़कियों के लिए शौंचालय बना है।

शौंचालया के बिल्कुल सामने ही इसी गांव के पुरुषदीन कन्नौजिया पुत्र गुरुशरण ने एक छप्पर बना रखा है।

दिन का उजाला हो या रात का अंधेरा वहां पर हमेशा शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है।

शौंच के लिए जब लड़कियां जाती है तो शराब के नशे में धुत पुरूषदीन और उसके साथी लड़कियों पर गंदी गंदी टिप्पणी भी करते हैं।

कई लड़कियों ने तो डर के मारे विद्यालय आना ही बंद कर दिया ।

विद्यालय के सामने ही शराब की बोतलें पड़ी रहती हैं

विद्यालय के अध्यापकों के मना करने पर लड़ाई करने को आतुर हो जाता है।

Oplus_131072

अभी हाल फिलहाल में पुरुषदीन ने ऐसी घटना को अंजाम दिया जिसके बाद पूरे विद्यालय के छात्रों के मन में डर बसा हुआ है।

छात्र विद्यालय जाने तक को तैयार नहीं हो रहे हैं ।

विद्यालय के खेल के मैदान पर जबरदस्ती कब्जा करके वहां सब्जी उगाता है पुरुषदीन।

एक दिन जानबूझकर उसने शौंचालय के पास बिजली का नंगा तार बिछा दिया जिसकी चपेट में आकर एक लड़की की हालत गंभीर हो गई थी, काफी इलाज के बाद लड़की की हालत में सुधार हुआ ।

इन सब घटनाओं की जानकारी टांडा कोतवाली को दी गई है। लेकिन आज तक पुलिस मौन है।

आखिर बेटियों की सुरक्षा कौन करेगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!