अंबेडकर नगर में अभी तक चुनावी घमासान मचा हुआ है।
आज सुबह सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा के घर भारी संख्या में पुलिस पहुंचकर छापेमारी करती है।
जिसके बाद आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला रुकने अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप। अपराधियों जैसा सलूक कर रही है पुलिस।का नाम नहीं ले रहा है।
आज दोपहर बाद सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने प्रेस को संबोधित करते हुए पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया।
लालजी वर्मा ने कहा कि पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट तो नहीं कि लेकिन उन्हें प्रताड़ित किया।
लालजी वर्मा ने कहा कि पुलिस गेट कूदकर अंदर आई।
पुलिस से तीखी बहस हुई लालजी वर्मा की।
लालजी वर्मा ने कहा कि कानून मत बताओ हमें।
लालजी वर्मा ने कहा कि करीब तीन दिन से ही पुलिस उन्हें प्रचार करने से रोक रही है पुलिस।
उन्होंने कहा कि अभी तीन दिन पहले सपा कार्यकर्ता राधेश्याम यादव के घर पुलिस जाती है और उनकी बेटी और पत्नी से अभद्रता करती है।
उन्होंने कहा जिस तरीके से पुलिस इतनी भारी संख्या के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख और सपा नेता लवकुश वर्मा जो कि लालजी वर्मा के चचेरे भाई हैं उनके घर पहुंच बदसलूकी करती है उससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वो कोई बहुत बड़े अपराधी हैं
लालजी वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय के चाचा कृष्ण कुमार पाण्डेय उर्फ कक्कू पाण्डेय को मोस्ट वांटेड अपराधी बताया ।
लालजी वर्मा ने कहा ऐसे अपराधियों के साथ पुलिस कोई कारवाई नहीं कर रही है।