उत्तर प्रदेश पुलिस ने साइबर क्राइम को रोकने की एक अनूठी पहल शुरू किया है।
इस मुहिम के तहत पुलिस के सक्षम अधिकारी विद्यालयों में पहुंच कर छात्रों को जागरूक कर रहे हैं।
इसी मुहिम के तहत आज जगत पब्लिक स्कूल आलमपुर शेखपुर (टांडा) में उत्तर प्रदेश पुलिस के सक्षम अधिकारी के द्वारा विद्यालय के छात्रों को जागरूक किया गया।
जैसा कि आप सभी को अवगत है कि आज के आधुनिक दौर में सोशल मीडिया जानकारी का माध्यम न बनकर मनोरंजन का अड्डा बन चुका है।
मनोरंजन के नाम पर सोशल मीडिया पर लोग अश्लीलता परोस रहे हैं।
ऐसे में सबसे अधिक नुकसान देश के भविष्य का निर्धारण करने वाले छात्रों का हो रहा है।
स्कूली शिक्षा के दौरान बच्चों में प्रगाढ़ता की कमी होती है।
ऐसे में स्कूल के छात्रों को सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचाना समाज एवम सरकार दोनों की अहम भूमिका होती है।
महिला सुरक्षा जागरूकता मिशन के तहत जगत पब्लिक स्कूल में सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं पर हो रहे शोषण के बारे में जानकारी देते हुए छात्राओं को ऐसे गंभीर अपराध से निपटने की जानकारी दी गई।
विद्यालय में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने छात्रों को सोशल मीडिया पर समय न व्यर्थ करने की सलाह भी दिए।
उन्होंने आज के समय में सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल या एसएमएस के माध्यम से हो रहे साइबर क्राइम के बारे में भी छात्रों को जानकारी देते हुए उससे निपटने की तरकीब भी बताई।
उत्तर प्रदेश पुलिस की इस मुहिम की सार्थक चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।
जगत पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अभिषेक वर्मा जी ने उत्तर प्रदेश पुलिस की इस अनूठी पहल को सराहते हुए कहा कि सरकार को ऐसे सार्थक एवम हितकारी मुहिम चलाते रहना चाहिए।