Wednesday, September 11, 2024
Home Blog Page 3

ABVP के नगर इकाई का हुआ गठन: डॉ सुशांत चतुर्वेदी बने नगर अध्यक्ष व देवेंद्र प्रताप सिंह बने नगर मंत्री

0

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अकबरपुर इकाई द्वारा पूर्व के नगर इकाई को भंग कर नये इकाई का गठन किया गया। इस दौरान प्रांत के विशेष आमंत्रित सदस्य व चुनाव अधिकारी के रूप में डॉ देवेंद्र प्रताप मिश्र ने संगठन विस्तार को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की। डॉ देवेंद्र मिश्र ने कहा कि एबीवीपी राष्ट्र व समाज का सम्मान हो या फिर छात्र हित की बात हो हमेशा से आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती रही है। छात्रों को इस संगठन से जुड़कर स्टूडेंट आर्मी की तरह कार्य करनी चाहिए। इस दौरान पूर्व नगर इकाई को भंग कर नई कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमें सर्वसम्मति से डा. सुशांत चतुर्वेदी जी को नगर अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह को नगर मंत्री एवं डॉ. कमल त्रिपाठी, डॉ नितिन शुक्ला , डॉ. युधिष्ठिर पांडेय एवम अनुपम त्रिपाठी जी को नगर उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया। वहीं अंजली तिवारी, विकास पांडेय, अनुपम शर्मा,आयुष श्रीवास्तव,हर्षित पाठक,सोली वर्मा,विशाल सिंह,शिवम कश्यप को नगर सह मंत्री, नगर महाविद्यालय संयोजक महावीर यादव,नगर एसएफडी संयोजक सुदीप शर्मा ,सह संयोजक आंचल यादव ,नगर कला मंच संयोजक साक्षी विश्वकर्मा ,सह संयोजक महक खान,इंटर कॉलेज संयोजक रितेश गौतम ,सह संयोजक निशांत वर्मा ,नगर आंदोलन प्रमुख अजय विक्रम सिंह,

निरोत्तम मौर्य, अमित पाल, प्रिंस,अनुष्का पांडे , आकर्षा तिवारी,अंश श्रीवास्तव,दुर्गेश, तान्या मिश्र,नगर कार्यकारिणी सदस्य मनोनित किया गया। मौके पर विभाग संयोजक आकाश पांडे , प्रांत कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु सिंह, जिला सह संयोजक पुनीत दिवेदी, अंकित सिंह, जिला संगठन मंत्री अभिनव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

हीट वेव के वजह से गर्मी की छुट्टियां सरकार द्वारा बढ़ाई गई,

0

लू और हीट वेव का प्रभाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा। तापमान में हो रही लगातार वृद्धि को देखते हुए मौसम विभाग लोगों को दोपहर में बाहर निकलने से बचने की सलाह दे रहा है।
ऐसे में लोग खुद भी तेज धूप में बाहर निकलने से कतरा रहे हैं।
बढ़ती गर्मी और उससे होने वाले नुकसान को देखते हुए प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र लिखकर स्कूल खोलने की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की।
आपको बता दें पहले प्राथमिक शिक्षा विभाग ने 18 जून को स्कूल खोलने की तिथि निर्धारित की थी।
विनय कुमार सिंह ने पत्र में लिखा कि प्रदेश इस समय भीषण गर्मी और लू की चपेट में है ऐसे में इस भीषण गर्मी में स्कूल खोलना बच्चों के के लिए अहितकर साबित होगा।
विनय कुमार सिंह ने मांग की कि परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों को 30 जून तक बढ़ा दिया जाए।
विनय कुमार सिंह ने शिक्षकों के हो रहे तबादले का हवाला देते हुए कहा कि अभी स्कूल खोलने से विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित होने में भी समस्या होगी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने स्कूलों में बच्चों की छुट्टियों को 28 जून तक बढ़ा दिया जबकि शिक्षकों की छुट्टी को 24 जून तक बढ़ाया गया।
इस प्रकरण की जानकारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा आईएएस कंचन वर्मा ने दी।
उत्तर प्रदेश बीटीसी संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने भी प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र लिखकर परिषदीय स्कूलों की छुट्टियों को 30 जून तक बढ़ाने की मांग की थी।

नवनिर्वाचित सांसद लालजी वर्मा को अटेवा ने दी बधाई, अपनी आवाज़ उठाने की की अपील

0

OPS समर्थित नवनिर्वाचित सांसद लालजी वर्मा को टीम अटेवा अम्बेडकरनगर ने जीत की बधाई दिया व पूर्व की तरह पुरानी पेंशन बहाली की बुलन्द आवाज को सदन में उठाकर बहाल करवाने की अपील किया।

 सांसद लालजी वर्मा ने पुरानी पेंशन बहाल करवाने का वादा किया, समाजवादी पार्टी ने नारा देकर प्रदेश में सबसे बडी और देश में तीसरी बड़ी पार्टी इस लोकसभा 2024 में उभर कर आई है, लालजी वर्मा जैसे कई दिग्गज नेताओं का इस बार इज्जत दांव पर लगा था ।

इस अवसर पर प्रदेश सलाहकार राकेश रमन, प्रदेशीय मंत्री संजय उपाध्याय, मण्डल अध्यक्ष संदीप पटेल, जिला संयोजक राम बली त्रिशरण, जिला संयोजक आगरा जुग्गी लाल वर्मा,जिला अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ प्रमोद वर्मा, जिला महामंत्री धर्मेंद्र यादव, जिला संगठन मंत्री डॉ. अरविन्द यादव, अरूण वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अनुज वर्मा, ब्लॉक महामंत्री गुलाब चंद, ब्लॉक संयोजक रणजीत हिन्दुस्तानी, जिला सहसंयोजिका अनीता चौधरी, जिला संगठन मंत्री अनुपम चौधरी, सक्रिय सदस्य प्रदीप राज भारती, संजय प्रजापति, सूर्यनाथ बौद्ध, जय राम, राम उग्रह चौधरी, राम मगन , अजय वर्मा जिला प्रभारी सफाई कर्मचारी ,डॉ . राधेश्याम, सुनील कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

अम्बेडकर नगर मेडिकल कालेज के बुरे हालात का जिम्मेदार कौन? टूटी टाइल्स, थूका पान, बाथरूम में गंदगी

0

करोड़ों की लागत से बने मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर अम्बेडकर नगर का बुरा हाल।

मेडिकल कालेज के अंदर की दीवारें पान मसाला और गुटका के थूक से लाल हो चुकी हैं।

वाशरूम के बदबू से मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

कई वार्डों के टाइल्स टूट चुकी है।

अब प्रश्न ये उठता है कि आखिर इतनी लागत में बनी इमारतें कुछ ही सालों में कैसे खंडहर हो जाती हैं?

क्या इनकी मजबूती में कोई कमी है या फिर देखरेख करने वाली संस्थाओं की लापरवाही है?

लोगों के टैक्स का एक बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए खर्च होता है लेकिन जब बात उन सुविधाओं के लाभ उठाने की होती है तो सब कुछ सिर्फ हवा हवाई रह जाता है।

आखिर मानव जीवन की मूलभूत सुविधाओं के साथ ऐसा मजाक क्यों हो रहा है?

आखिर स्वास्थ्य विभाग पर इतना ज्यादा खर्च के बाद भी प्रशासन मौन क्यों रहता है? 

आए दिन स्वास्थ्य मंत्री का दौरा जनपद में होता रहता है फिर भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन लापरवाही बरतने में कोई कसर नहीं छोड़ता।

सरकार आए दिन तमाम स्वास्थ्य योजनाओं के नाम पर अपना बखान करने में नहीं थकती। लेकिन जमीनी स्तर की हकीकत देखकर सरकारी अस्पतालों से विश्वास उठ जायेगा।

आखिर इन सब असुबिधाओं का जिम्मेदार कौन?

आखिर प्रशासन कब तक रहेगा मौन?

दिव्यांश ने बढ़ाया जिले का नाम, बसखारी क्षेत्र निवासी दिव्यांश चौधरी ने प्रथम प्रयास में जेईई मेंस में 99.9865 प्रसेंटाइल किया प्राप्त

0

जिले के बसखारी क्षेत्र स्थित अरूसा आजमपुर निवासी दिव्यांश चौधरी ने प्रथम प्रयास में जेईई मेंस परीक्षा में 99.9865 प्रसेंटाइल अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है।

दिव्यांश के बड़े पिता अवध बार के प्रेसिडेंट, अपर महाधिवक्ता हाईकोर्ट लखनऊ राकेश चौधरी पिता इंजीनियर दिनेश चौधरी और चाचा राजेश चौधरी जिला जज कानपुर, चाचा पंकज पटेल अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता हाईकोर्ट लखनऊ आदि लोगों ने बताया कि आजाद पब्लिक स्कूल बुलंदशहर से इंटरमीडिएट सी. बी. एस. ई. बोर्ड परीक्षा 2024 में 96.8 प्रतिशत अंक के साथ पास किया है। दिव्यांश ने हाईस्कूल परीक्षा सेठ एम आर जयपुरिया कालेज लखनऊ से दी थी जिसमें 99.25 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। 12 फरवरी को घोषित जे. ई. ई. मेन परिणाम में 99.98658% अंक हासिल करने वाले दिव्यांश ने 9 जून को घोषित जेईई एडवांस में ऑल इंडिया रैंक 128 प्राप्त किया इनके बड़े भाई अस्तित्व चौधरी भी आई आई टी कानपुर के टापर रहे हैं और यू.एस.ए.की मार्गन स्टैनले विश्व कि सर्वोच्च स्तरीय बहुराष्ट्रीय कम्पनी में मुम्बई में तैनात हैं।
दिव्यांश ने अभी हाल ही में ओलम्पियाड के स्टेट और नेशनल स्तर के घोषित परिणामों में भी अव्वल रहे हैं।अब इंटरनेशनल स्तर की परीक्षा में प्रतिभाग किए हैं । अकबरपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनन्द वर्मा, विशाल वर्मा पूर्व एम एल सी, राम मूर्ति वर्मा एम एल ए / पूर्व मंत्री, अवनीन्द्र वर्मा ,अशोक वर्मा, विनोद यादव डा० अमित वर्मा, नरेन्द्र भारती, चन्द्र प्रकाश वर्मा (चैयरमैन) जंग बहादुर यादव (सपा जिलाध्यक्ष), अभिषेक वर्मा (प्रबंधक) जगत पब्लिक स्कूल, कुन्दन यादव अरविन्द वर्मा (समाजसेवी) व अमितेश वर्मा सहित सैकड़ो लोगों ने दिव्यांश को बधाई दी।

17 को मनाया जाएगा Eid al-Adha, जिलाअधिकारी त्योहार को लेकर सदभाव से मनाने को लेकर किए अपील

0

चंद्रदर्शन के अनुसार 17 जून 2024 को ईद-उल-जुहा (बकरीद) के त्यौहार को परंपरागत रूप से मनाये जाने के संबंध में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ की उपस्थिति में जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पवित्र पर्व ईद -उल-जुहा को सकुशल, शांतिपूर्ण व सद्भाव के साथ मनाए जाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शांति- सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कुर्बानी का कार्यक्रम लगभग तीन दिवस तक चलता है, इस त्यौहार में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईदगाहों, मस्जिदों में नमाज अदा की जाती है तथा परंपरागत रूप से निश्चित स्थलों पर कुर्बानी दी जाती है। उन्होंने कहा इस दौरान संबंधित अधिशासी अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मस्जिद, नमाज स्थलों के आसपास विशेष सफाई कराकर चूने का छिड़काव करना सुनिश्चित करेंगे, जलापूर्ति की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए । कुर्बानी के पश्चात अवशेष को उचित स्थान पर पर्याप्त संख्या में गहरा गड्ढा खुदवाकर उसमें ब्लीचिंग, नमक तथा चुना डालकर समुचित तरीके से ढकवा कर निस्तारण कराना सुनिश्चित करेंगे, जिससे किसी भी प्रकार की संक्रमण फैलने न पाए। उन्होंने कहा कि समस्त उप जिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थाना अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रो में यह सुनिश्चित करेंगे की कुर्बानी पूर्व से निर्धारित परंपरागत स्थलों पर ही की जाए, किसी भी दशा में खुले में कोई कुर्बानी नहीं की जाएगी । उक्त त्योहार पर कोई नई परंपरा कायम नहीं की जाएगी। इसके अनुपालन में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड को निर्देश देते हुए कहा कि नवाज के मुख्य मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कराकर लूज व जर्जर विद्युत तारों को समय रहते दुरुस्त करना सुनिश्चित करें तथा त्योहार के समय विद्युत आपूर्ति निर्वाध गति से संचालित रहे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि समस्त चिकित्सा केंद्रो पर आवश्यक दावों की उपलब्धता व चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति के साथ ही साथ एंबुलेंस की भी उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई है वे अपने जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करते हुए त्योहार को सकुशल संपन्न कराने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें, इन कार्यों में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थाना अध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि त्योहार के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहते हुए, शांति व सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखें, जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न होने पाए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, डीपीआरओ, अधीक्षण अभियंता विद्युत, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, मुस्लिम धर्म गुरु एवं संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

प्रदेश में दिखा कुर्मियों का दबदबा, कुर्मी समाज से चुने गए सबसे ज्यादा सांसद

0

उत्तर प्रदेश में कुर्मी समाज का दबदबा . यूपी के 35 ओबीसी सांसदों में 11 कुर्मी समुदाय से जीते हैं, जिनमें 3 भाजपा से चुने गए हैं तो 7 सांसद सपा से जीतकर आए हैं. इसके अलावा एक सांसद Apna Dal S से हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 में सारी पार्टियों ने खूब मेहनत की लेकिन समाजवादी पार्टी की बढ़त ने सभी पार्टियों की नींद उड़ा दी है उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा लोकसभा  की वजह से सब की निगाहें उत्तर प्रदेश लोकसभा सीटों पर बनी रहती हैं यहां पर 80 सीट पर प्रत्याशी अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे थे उत्तर प्रदेश में ओबीसी समाज से 35 सांसद चुने गए हैं जिसमें सबसे ज्यादा कुर्मी समाज के सांसद चुनकर सामने आए भारतीय जनता पार्टी से 3 सांसद चुने गए और अपना दल एस से अनुप्रिया पटेल और समाजवादी पार्टी से 7 सांसद चुने गए, समाजवादी पार्टी के PDA फार्मूले ने समाजवादी पार्टी को बंपर जीत दिलाया।

 भाजपा से जीते कुर्मी सांसदों में फूलपुर से प्रवीन पटेल, महराजगंज से पंकज चौधरी और बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार हैं

बीजेपी कुर्मी सांसद

जबकि अपना दल से अनुप्रिया पटेल चुनी गई हैं.

अपना दल एस अनुप्रिया पटेल

समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीते कुर्मी सांसदों में अंबेडकरनगर सीट से लालजी वर्मा, श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा, प्रतापगढ़ से डा. एसपी सिंह पटेल, खीरी से उत्कर्ष वर्मा ‘मधुर’, फतेहपुर से नरेश उत्तम पटेल, बस्ती से राम प्रसाद चौधरी और बांदा से कृष्णा देवी पटेल चुनी गई है.

समाजवादी पार्टी के 7 कुर्मी सांसद

सभी को बधाई 🎉

इब्राहिमपुर थाना : सिपाही का मामला निपटाने में नप गए दरोगा जी। दोनो हुए लाइन हाज़िर

0

निरंतर कार्य मे लापरवाही बरतने व जनता के बीच से लगातार शिकायत होने के चलते इब्राहिमपुर थाने के एक दरोगा व एक सिपाही को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है जांच सीओ टांडा शुभम कुमार को सौंपी गई है।
स्थानीय थानाक्षेत्र के हल्का नंबर दो के उपनिरीक्षक अनिल सिंह व सिपाही विजय गुप्त को लाइन हाजिर किया गया है। चर्चा है कि आरोपित सिपाही विजय अपने निर्धारित कार्यक्षेत्र से हटकर हल्का नंबर तीन में एक सत्ता पक्ष के संगठन पदाधिकारी के पारिवारिक सदस्य से मिट्टी खनन के नाम पर पैसा लिया। पैसा भी अपने खाते में मंगवाया। मामले में दरोगा अनिल सिंह पहले मामले को सुलह करवाना चाहा फिर पीड़ित के ऊपर भड़क गए ।जिससे मामला तूल पकड़ लिया। पीड़ित पुलिस अधीक्षक के यहाँ पेश होकर सारी दास्तान बयान की तो दोनो आरोपितो को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया। मामले में सीओ टांडा शुभम कुमार ने बताया कि कार्य मे लापरवाही व जनता की शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर किया है जांच की जा रही है।

सिपाही का मामला निपटाने में नप गए दरोगा जी।
इब्राहिमपुर थाने के एक सिपाही व दरोगा के लाइन हाजिर होने के मामले में सिपाही का मामला सुलझवाने में दरोगा जी खुद उलझ गये। आरोपित सिपाही विजय अपने हल्के से बाहर खनन करवाने के मामले में सिपाही अपने निजी खाते में पैसा लिया। मामला बिगड़ा तो दरोगा बीच मे मामला निपटाने जुट गए और सत्ता पक्ष से जुड़ा होने की वजह से मामला तूल पकड़ लिया ।जिसमे दरोगा ने भी आव देखा न ताव, गालियां दी । जिससे मामला पूरा बिगड़ गया पीड़ित पुलिस अधीक्षक के पास पहुँच गया और सिपाही के साथ दरोगा जी भी निपट गए। वही मामले में इब्राहिमपुर थाने के थाना प्रभारी संदीप कुमार राय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है परंतु किस कारण से दोनों को लाइन हाजिर किया गया है उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। थाना प्रभारी की माने तो थाने के दो जिम्मेदार लोगों को लाइन हाजिर किया और मुखिया को मामले में पता तक नहीं चला इब्राहिमपुर की पुलिसिंग राम भरोसे चल रही है।

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF जवान ने भाजपा नेत्री कंगना रनौत को मार दिया थप्पड़

0

हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत एक बार फिर चर्चा में आ गई है।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भाजपा सांसद से बदसलूकी का मामला सामने आया है
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात महिला सीआईएसएफ कांस्टेबल ने कंगना राणावत को जड़ा थप्पड़।
एक बार के लिए पूरे एयरपोर्ट पर हंगामा खड़ा हो गया।
देखते देखते भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान हुआ बवाल।

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर नवनिर्वाचित सांसद हैं कंगना रनौत।
चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थी कंगना रनौत।
हालंकि कंगना रनौत दिल्ली पहुंच चुकी हैं।
बताया जा रहा है कि महिला कांस्टेबल किसानों को लेकर दिए गए कंगना रनौत के किसी बयान से नाराज थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जांच के बाद आगे की कारवाई सुनिश्चित होगी।

जिले से बने दो सांसद, दोनों ने रच दिया इतिहास लालजी वर्मा, राम शिरोमणि वर्मा

0

पीएम मोदी का जादू हुआ फेल

वर्तमान राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह की रणनीति भी हुई फेल।

अंबेडकर नगर लोकसभा के दो नेताओं ने भाजपा की उम्मीद पर फेरा पानी।

अपनी लोकप्रियता से दिया भाजपा को शिकस्त।

नहीं काम आया भाजपा का कोई हथकंडा।

भाजपा के सारे प्रयास हुए असफल।

अंबेडकर नगर की धरती से कोसों दूर जाकर राम शिरोमणि वर्मा ने लहराया अपना परचम।

ओबीसी समाज के दो बड़े नेताओं ने रचा इतिहास।

भाजपा के तूफान के रुख को भी मोड़ दिया।

लोकसभा क्षेत्र अंबेडकर नगर से समाजवादी पार्टी से इस बार चुने गए दो सांसद।

ये सुनकर आपको एक पल के लिए हैरानी हुई होगी ।

लेकिन ये बात बिलकुल सत्य है।

आइए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा हुआ कैसे ।

अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय को दिया भारी शिकस्त।

और वहीं दूसरी ओर अंबेडकर नगर के निवासी राम शिरोमणि वर्मा ने श्रावस्ती लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा को दिया करारा हार।

इस प्रकार अंबेडकर नगर की धरती से दो सपा प्रत्याशियों ने अलग अलग लोकसभा सीट से भारी जीत दर्ज कर सपा को प्रदेश में और मजबूत बना दिया।

आपको बता दे अंबेडकर नगर लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद लालजी वर्मा कभी बसपा के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री हुआ करते थे।

2022 विधान सभा चुनाव में सपा के टिकट पर कटेहरी विधान सभा से विधायक निर्वाचित हुए।

2024 लोकसभा चुनाव में लालजी वर्मा की लोकप्रियता को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने लालजी वर्मा पर एक बार फिर दांव लगाया।

सपा का ये दांव बिल्कुल सही निशाने पर लगा।

लालजी वर्मा अंबेडकर नगर लोकसभा से सांसद निर्वाचित हुए।

लालजी वर्मा का लोकसभा सफर इतना आसान नहीं रहा। इसके लिए लालजी वर्मा को कई अड़चनों का सामना करना पड़ा।

आपको बता दें नामांकन के एक रात पूर्व फेक वीडियो वायरल के मामले में देर रात दिल्ली पुलिस लालजी वर्मा के घर पहुंचती है । इसके बाद सपा के समर्थकों ने सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा लालजी वर्मा को नामांकन करने से रोकना चाहती है।

सिलसिला यहीं नहीं समाप्त होता चुनाव के दिन भारी संख्या में पुलिस बल द्वारा लालजी वर्मा के घर पर छापेमारी की गई।जिसके बाद लालजी वर्मा ने पुलिस पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।

लेकिन इन सब के बाद भी लालजी वर्मा का हौंसला उनके समर्थकों ने बनाए रखा। जिसका परिणाम आज सभी के सामने है ।भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय को 1 लाख 37 हजार 247 के भारी अंतर से पराजित कर अंबेडकर नगर लोकसभा से सांसद निर्वाचित हुए ।

वहीं दूसरी ओर अगर बात करें तो अंबेडकर नगर लोकसभा निवासी राम शिरोमणि वर्मा ने एक बार फिर श्रावस्ती में अपना परचम लहराया।

आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में भी राम शिरोमणि वर्मा बसपा के टिकट पर सांसद निर्वाचित होकर संसद पहुंचे थे।

लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव से पहले ही बसपा ने राम शिरोमणि वर्मा पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए पार्टी से बाहर कर दिया था। इसके बाद राम शिरोमणि वर्मा ने सपा का दामन थामा। राम शिरोमणि वर्मा की लोकप्रियता को देखते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने राम शिरोमणि वर्मा को श्रावस्ती लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया।

लेकिन नामांकन दाखिल करने के बाद एक बार के लिए राम शिरोमणि वर्मा को झटका लगा था।

नामांकन के बाद राम शिरोमणि वर्मा से सपा का समर्थन वापस लेने की खबरों ने एक बार के लिए राम शिरोमणि वर्मा के सपनों पर पानी फेर दिया था। लेकिन जब किस्मत में राजयोग हो तो भला कौन रोक सकता है।

इस प्रकार राजनीतिक उठापटक के बाद राम शिरोमणि वर्मा की मेहनत और उनकी लोकप्रियता रंग लाई। राम शिरोमणि वर्मा ने श्रावस्ती लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सपा की झोली में एक और सीट डाला।

error: Content is protected !!