Wednesday, September 11, 2024
Home Blog Page 2

यूपी के इस जिले में भारी बारिश… आठवीं तक के स्कूल बंद;

0

यूपी के इस जिले में भारी बारिश… आठवीं तक के स्कूल बंद; शहर से लेकर देहात तक पानी ही पानी

अंबेडकरनगर में मंगलवार आधी रात के बाद शुरू हुई बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को सुबह करीब दो घंटे तक तेज बारिश हुई। इसके बाद दोपहर 12 बजे तक हल्की बारिश होती रही। आधे शहर में बारिश का पानी भर गया। लगातार हो रही बारिश और जलभराव को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई। उधर, बहेड़ी क्षेत्र में अचानक पानी आने से बहगुल नदी उफना गई, जिससे किसानों ने कच्चा बांध काट दिया।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केन्द्र लखनऊ, भारत सरकार के उ०प्र० उपप्रभाग दैनिक मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन सं0-185/2024. दिनांक 03 जुलाई, 2024 के अनुसार दिनांक 03.07.2024 से 06.07.2024 तक पूर्वी उ०प्र० में गर्जन के साथ वज्रपात तथा किन्हीं स्थलों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की प्रबल संभावना व्यक्त की गयी है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किये जा रहे बुलेटिन एवं एडवाइजरी के आधार पर जनपद में विगत 02 दिनों में भारी/मध्यम वर्षा दर्ज की गयी है और अभी वर्षा जारी है, के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-30 (2) में प्रदत्त शक्तियों और कृत्य के आधार पर नाजुक समूह/छात्रहित को देखते हुए कक्षा-1 से 08 तक के समस्त राजकीय / परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन दिनांक 06 जुलाई, 2024 तक बन्द रहेगा।

अतएव निर्देशित किया जाता है कि समस्त तहसील एवं संबंधित विभाग उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई विद्यालय उक्त आदेश की अवहेलना करता है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अंतर्गत उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

नगर पालिका परिषद की लापरवाही से अकबरपुर शहर में नालियों का पानी सड़क पर। गंदे पानी में चलकर जाने को मजबूर राहगीर।

0

अगर आपसे कहें कि अब गंगा की धारा अकबरपुर अंबेडकर नगर से होकर प्रवाहित होगी तो एक पल के लिए आप आश्चर्य चकित हो जायेंगे।

लेकिन बात बिल्कुल सही है गंगा की धारा तो नहीं लेकिन बरसात के पानी के जलभराव से अकबरपुर मुख्यालय पूरी तरह किसी नदी के बेसिन सा हो गया है।

अकबरपुर नगरपालिका परिषद EO बीना सिंह और चेयरमैन चंद्रप्रकाश वर्मा की निष्क्रियता आई सामने।

पूरा शहर नाले के पानी से डूबा हुआ है।

बरसात से पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जनपदों के अधिकारियों को बाढ़ और जल भराव से निपटने की तैयारी को लेकर आदेश दिया था।

आदेश के पालन हेतु मीटिंग के बाद मीटिंग होती रही ।

इन मीटिंग की खबरों ने समाचार पत्रों की शोभा बढ़ाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी ।

इसी प्रकार की कई मीटिंग अकबरपुर नगर पालिका कार्यालय में भी संपन्न हुई।

लेकिन नतीजा देखकर आप खुद शर्म से झुक जायेंगे।

आखिर जलभराव से निपटने के लिए सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले धन का उपयोग कहां हो रहा है? 

नगर पालिका परिषद अकबरपुर की निष्क्रियता का परिणाम ये है कि शहर के हर मुख्य मार्ग पर जलभराव के कारण राहगीरों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।

शहर भर में स्वच्छ नगरपालिका , स्वच्छ अकबरपुर के पोस्टर भरे पड़े हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।

आखिर इन सब समस्याओं का जिम्मेदार कौन है?

धोखाधड़ी, ठगी, एवं कूटरचना करने वाला राम सिंह उर्फ पिंटू हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल!

0

अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो लेकिन कानून की गिरफ्त से ज्यादा देर तक नहीं बच सकता।
अंबेडकर नगर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं
अपराधियों पर अंकुश लगाने और उनपर नकेल कसने में अंबेडकर नगर पुलिस पूरी तरह तैयार है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के नेतृत्व में जनपद के प्रत्येक थाने पर अपराध रोकने एवं अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के क्रम में थाना अलीगंज की पुलिस ने एक ऐसे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिसने पूरे इलाके में अपनी धोखाधड़ी के चाल से दहशत फैला रखा था।
आपको बता दें आरोपी राम सिंह उर्फ पिंटू पुत्र राम निवास वर्मा निवासी सुलेमपुर थाना अलीगंज जनपद अंबेडकर नगर का निवासी है जो आए दिन लोगों को अपनी कूटरचना में फंसाकर उनसे ठगी करता था।
काफी दिनों से अलीगंज पुलिस को आरोपी राम सिंह उर्फ पिंटू की तलास थी।
आरोपी राम सिंह उर्फ पिंटू पर धोखाधड़ी और ठगी जैसे मामलों में IPC की धारा 419, 420 , 504, 506 और कई अन्य गंभीर धाराओं में अपराध पंजीकृत है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अलीगंज थाना के उप निरीक्षक मो० शरीफ खां और कांस्टेबल अविनाश यादव ने मुखबिर की मदद से बड़ी सतर्कता और बहादुरी के साथ आरोपी राम सिंह उर्फ पिंटू को 29 जून को रात करीब 2 बजे इनामीपुर चौराहा से गिरफ्तार कर आगे की विधिक कारवाई हेतु माननीय न्यायालय भेजा जहां से माननीय न्यायालय ने अपराध की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए आरोपी राम सिंह उर्फ पिंटू को जेल भेज दिया।

_*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*_
_1. राम सिंह उर्फ पिन्टू पुत्र रामनिवास वर्मा निवासी सुलेमपुर थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर_

_*विवरण आपराधिक इतिहास*_
_1. मु0अ0सं0 – 15/24, धारा – 419/420/406/467/468/504/506 भादवि, थाना – अलीगंज, जनपद – अम्बेडकर नगर।_

बढ़ी अन्य पार्टियों में खलबली, आज़ाद समाज पार्टी कटेहरी उपचुनाव को लेकर की बड़ी बैठक

0

आज जनपद अंबेडकर नगर में अकबरपुर पुलिस लाइन के पास विशाल मैरिज हाल में विधानसभा 277 कटेहरी आगामी उपचुनाव की तैयारी हेतु सेक्टर और बूथ कमेटी की समीक्षा बैठक किए , जिसमे आज़ाद समाज पार्टी (का०) के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ ने मुख्य अतिथि स्वरूप शिरकत की। अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष नरेंद्र बहादुर ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।

  प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अंबेडकरनगर के कार्यकर्ताओं का उपचुनाव जीतने का संकल्प देखकर लगा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एड चंद्रशेखर आज़ाद जी ने बहुत संघर्ष से जो ज़मीन तैयार करी है,वो अब बहुजन समाज को जल्द हुक्मरान बनाने को आतुर हैl

विशिष्ट अतिथि के रूप में आजाद समाज पार्टी के पूर्वांचल प्रभारी विनय सागर 

अयोध्या मंडल अध्यक्ष राहुल भारती 

आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष अब्दुल्ला 

प्रदेश संगठन सचिव निखिल राव 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र बहादुर 

विधानसभा कटेहरी के 50 सेक्टर अध्यक्ष, कई सैकड़ो की संख्या में बूथ अध्यक्ष एवं अंबेडकर नगर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गढ़ मौजूद रहे! 

  आजाद समाज पार्टी काशीराम के मेहनत से यह लग रहा है की आजाद समाज पार्टी अंबेडकर नगर में खाली हुए सीट कटेहरी विधानसभा उपचुनाव बहुत मजबूती से लड़ेगी, अभी तक विधानसभा का टिकट फाइनल तो नहीं हुआ है लेकिन विवेक शाही पूर्व जिला अध्यक्ष से बात करने के बाद पता चला कई पार्टी के बड़े नेता भी टिकट की मांग कर रहे हैं 

इस समीक्षा बैठक में आजाद समाज पार्टी एवं चंद्रशेखर आजाद से प्रभावित होकर सैकड़ो लोगों ने आजाद समाज पार्टी का झंडा थामा ।

अमित वर्मा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दिया पार्टी से इस्तीफा, बसपा से लड़ सकते हैं कटेहरी विधानसभा उपचुनाव

0

अम्बेडकरनगर। कंग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित वर्मा ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है।अमित वर्मा ने कंग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया।अमित वर्मा ने कांग्रेस पार्टी पर अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया है।अमित वर्मा कटेहरी विधानसभा का उपचुनाव लड़ने की फिराक में हैं।

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे अपने त्यागपत्र में आरोप लगाया है कि पार्टी लगातार उनकी उपेक्षा कर रही है।पत्र में आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और राहुल गांधी से मिलने के लिए एक हफ्ते तक दिल्ली में समय मांगता रहा है लेकिन मिलने का समय नही मिला।ऐसा लग रहा है कि पार्टी को मेरी जरूरत नही है।

कांग्रेस पार्टी से त्याग पत्र देने के बाद अमित वर्मा कटेहरी विधानसभा का उप चुनाव लड़ सकते हैं।कटेहरी विधानसभा में अमित वर्मा के पिता रामकेश वर्मा का बड़ा प्रभाव है।ऐसा माना जा रहा है कि अमित वर्मा बसपा से चुनावी मैदान में आ सकते हैं।

सूत्रों से पता लगा है की जल्द ही बहुजन समाज पार्टी से कटेहरी विधानसभा उपचुनाव टिकट लेकर चुनाव लड़ सकते हैं

अवधपुरी सांस्कृतिक क्लब ने बिखेरी बीएन पीजी कॉलेज में अवध की सांस्कृतिक छटा

0

 जिला मुख्यालय पर स्थित बी.एन.के.बी. पीजी कॉलेज में नवगठित अवधपुरी सांस्कृतिक क्लब ने कालेज के पीजी हाल में लोकगीत, लोकनृत्य और लोकनाट्य जैसी कलाओं के माध्यम से  अवध की संस्कृति का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. शुचिता पाण्डेय ने कहा कि अवध की अपनी एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है। अवध की माटी की खुशबू आज देश- विदेश के कोनों में फैल रही है। क्लब के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित ही ये प्रयास सराहनीय है। क्लब प्रभारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने स्वागत वक्तव्य देते हुए कहा कि संस्कृति विभाग,उत्तरप्रदेश सरकार की यह पहल हमारी संस्कृति की जड़ों को मजबूत करेगी। क्लब के सह-प्रभारी वागीश शुक्ल ने बताया कि संस्कृति से हमारी पहचान जुड़ी होती है।अवधपुरी सांस्कृतिक क्लब के माध्यम से छात्र न केवल अपनी जड़ों से जुड़ रहे हैं अपितु वह तकनीक के इस युग में हमारी संस्कृति के ध्वजवाहक बन रहें हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सोशलमीडिया का सकारात्मक उपयोग करके अपनी संस्कृति को प्रसारित करने की सलाह दी। कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने उमरिया सरके धीरे- धीरे, आज जन्मे ललनवा, बलम की मैं प्यारी, कोयल बिना बगिया न सोहे राजा, कहवा गइल लरिकइया हो तनी हमके बतावा,मोरे पिछवरवा लउँगिया कै पेड़वा, लउँगा चुवइ अधी राति जैसे लोकगीत,नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन सृष्टि सिंह ने किया।कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों सौरभ तिवारी, सृष्टि सिंह, साक्षी विश्वकर्मा, जबीन खान, ज्योति, इशिका मिश्रा, अन्नू गौर, आदित्यानंद शुक्ल, गौरव शुक्ल, अवंतिका पांडेय, अनुपम शर्मा, नंदिता सिंह, श्वेता सिंह, हर्षिता मिश्रा, खुशी गुप्ता, पूजा विश्वकर्मा,सुश्रुति मिश्रा, तान्या मिश्रा, शिखा  यादव, आयुष श्रीवास्तव, प्रतीक श्रीवास्तव, कल्पना सिंह, नेहा शुक्ला, सरिता तिवारी, हर्षिता मिश्रा, जबीन खान, मीना खातून,निधि गुप्ता, नंदिता सिंह, , शिवानी वर्मा,एकता तिवारी आदि ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर विजय गुप्ता, डॉ. कमल त्रिपाठी, विनय यादव, दिनेश वर्मा, सूर्यनाथ मौर्य, अंचल चौरसिया आदि शिक्षकगण के साथ- साथ महाविद्यालय के कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

अकबरपुर– एक नई पहल पुण्यतिथि पर एक ही परिवार के 10 से ज्यादा लोगों ने किया रक्तदान

0

जिला अम्बेडकरनगर ग्राम राजेपुर धावा अकबरपुर के शिक्षक और समाजसेवा से जुड़े श्रद्धेय राम सुधार (पूर्व प्रधानाध्यापक) की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रदांजलि देने के लिए परिजनों ने सामूहिक रक्तदान करने का निर्णय लिया,, परिवार जनों ने आज उनकी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया,,उनके बड़े पुत्र ने कहा पिता जी हमेशा समाज मे सेवा की भावना से काम किया है और उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों मे शिक्षा को बढ़ावा दिया ,, और बाबुजी के बताए हुए आदर्शों को मानते हुए परिवार के साथ रक्तदान करके बाबुजी को याद किया गया ,, उनको इसी के माध्यम से श्रदांजलि दी गयी,,परिवार के रविचंद , विवेक शाही पूर्व जिलाध्यक्ष भीम आर्मी , दीपचंद , ज्ञानचंद , जयचंद , अवधेश चौधरी , रवीन्द्र कुमार, शुभम कुमार, संदेश कुमार, मोहम्मद ज़फ़र के साथ 10 लोगों ने रक्तदान किया,, साथ में कई रिश्तेदार मित्रगण भी उपस्थित रहे,,,

समाज में यह एक नई पहल है जहां लोग कहते हैं कि रक्तदान महादान है इस परिवार ने एकजुट होकर रक्तदान किया , इससे समाज में एक नया संदेश जाता है की पुण्यतिथि पर हम अपने बुजुर्गों के नाम पर रक्तदान करके लोगों की मदद कर सकते हैं निस्वार्थ भाव से किया हुआ मदद इंसान के पास वापस आता है

अपराध रोकने में नाकाम दिख रही भाजपा सरकार,संदिग्ध परिस्थितियों में मिली 35 वर्षीय युवक की लाश

0

संदिग्ध परिस्थितियों में मिली 35 वर्षीय युवक की लाश ,

ससुराल के लिए निकला था लाल जी युवक सुबह खेत मे मिली लाश ,

मौके पर पुलिस हत्या कर लाश फेंकने की आशंका,

मामला टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के इस्माइल पुर बेलदहा का, टांडा कोतवाली क्षेत्र के बोधीपुर में पीके ईंट भट्ठा के निकट बेल्दहां कच्चा मार्ग पर स्थित ट्यूबवेल के पास 30 वर्षीय राजकुमार उर्फ लालजी पुत्र दयाराम निवासी पूरा चौबे कोइराना थाना हंसवर के शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ।

सूचना पर तत्काल टांडा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी मय पुलिस बल के पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ टांडा शुभम कुमार सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया।
मृतक के पिता ने बताया कि मृतक ससुराल के लिए घर से निकला था

क्या भारत सरकार टोल टैक्स वसूलना बंद कर देगी? क्या अब से आप बिना टोल टैक्स दिए नेशनल हाईवे पर फर्राटा भर सकते हैं? पढ़ें पूरी रिपोर्ट…

0

आज के समय में टोल टैक्स प्लाजा और fastTag से भारत की लगभग आबादी परिचित है।

लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि भारत सरकार अब टोल प्लाजा और fastTag दोनों बंद करने जा रही है।

तो एक पल के लिए आप चौंक जाएंगे।

लेकिन ये बात बिलकुल सही है कि भारत सरकार टोल प्लाजा और fastTag को बंद करने का प्रयास कर रही है।

लेकिन आप खुश मत होइए ।

क्यों कि इसके बाद से आपको सड़कों पर चलने के लिए अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी।

जैसा कि आप सभी को पता है कि देश में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस वे पर जगह जगह टोल प्लाजा बने हैं ।आपकी गाड़ियों में लगे fastTag के जरिए सरकार रोड टैक्स वसूलती है।

लेकिन कई बार आपने देखा होगा कि कुछ नेता या फिर अधिकारी अपने प्रभाव से आज भी बिना टोल दिए निकल जाते हैं।

कुछ लोगों को टोल प्लाजा के नजदीक किसी अन्य रास्ते की जानकारी होती है और वो बिना टोल चुकाए दूसरे रास्ते से निकल जाते हैं। इन सबसे सरकार को नुकसान होता दिख रहा है।

हालांकि आपको बता दें कि वर्ष 2023 में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल टैक्स के जरिए कुल पचास हजार करोड़ रुपए कमाए थे।

लेकिन अब आगामी 3 साल के अंदर भारत सरकार इस कमाई को तीन गुना करने के बारे में सोच रही है ।

भारत सरकार की स्वायत्त निकाय NHAI ने टोल टैक्स वसूलने का अलग विकल्प खोज लिया है।

अब NHAI fastTag या कैश पेमेंट द्वारा टोल टैक्स वसूलना बंद कर देगी।

NHAI ने अब टोल टैक्स सैटेलाइट के जरिए वसूलने का प्लान बना रही है।

सैटेलाइट से टोल टैक्स वसूलने की तकनीक रखने वाले कंपनियों के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है।

आपको बता दें कि सैटेलाइट के जरिए आपकी गाड़ी को किसी भी टोल प्लाजा पर रुकना नहीं होगा । इस व्यवस्था के बाद टोल प्लाजा पर अपनी धौंस दिखाकर टैक्स न देने वाले लोग भी अब टोल टैक्स देने के लिए मजबूर होंगे।

आपकी गाड़ी को सैटेलाइट से ट्रैक करके आपके खाते से पैसा लिया जाएगा।

लेकिन इस व्यवस्था के बाद एक सबसे गंभीर चिंता का विषय ये है कि किसी व्यक्ति की प्राइवेसी का क्या होगा?

NHAI के अधिकारी या कर्मचारी को सभी के लोकेशन की जानकारी रहेगी।

ऐसे में उनकी सुरक्षा भी प्रभावित हो सकती है।

लेकिन आपको बता दे कि जर्मनी, हंगरी और बेल्जियम जैसे देश पहले से ही सैटेलाइट से टोल टैक्स वसूल रहे हैं।

स्विमिंग पूल में हुए हादसे के बाद भी मौन है जिला प्रशासन, गोमती में धड़ल्ले से चल रहा स्विमिंग पूल

0

स्विमिंग पूल में हुए हादसे के बाद भी मौन है जिला प्रशासन

जीवन रक्षक की तैनाती के बिना संचालित हो रहे हैं स्विमिंग पूल 

बिना परमीशन के चल रहे स्विमिंग पूल पर कब होगी कार्यवाही 

अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के गोमती रेस्टोरेंट में भी बने स्विमिंग की तरफ भी नहीं जा रही प्रशासन की निगाहें 

छोटे बच्चों से लेकर युवा तक स्नान के लिए पहुंचते हैं स्विमिंग पूल 

सुरक्षा साम्रगी का नहीं है कोई इंतजाम,,, लाइफगार्ड की भी नहीं है कोई व्यवस्था 

बीमारियों से ग्रसित युवा भी स्विमिंग पूल में कर है स्नान,, बीमारी बढ़ने से लेकर जान जाने तक का रहता है खतरा 

आखिर किसकी सह पर संचालित हो रहे हैं मनमानी तरीके के स्विमिंग पूल,,,,,, कब होगी कार्यवाही बना बड़ा सवाल

error: Content is protected !!