Friday, December 6, 2024
Home Blog

Brain Seed इंटरनेशनल स्कूल को CBSE बोर्ड दिल्ली से 12th तक मिली मान्यता, अगले सत्र से शुरू होगा एडमिशन

0

जिले का एक ऐसा ही विद्यालय है जहां बच्चों को रटना नहीं पड़ता , सभी विषयों को प्रैक्टिकल के माध्यम से समझाया जाता है।

हम बात कर रहे हैं जिले के सबसे अग्रणी स्कूल ब्रेनसीड इंटरनेशनल स्कूल की

ब्रेनसीड इंटरनेशनल स्कूल में इंटरनेशनल पद्धति पर आधारित लर्निंग व्यवस्था है ।

गणित और विज्ञान जैसे कठिन विषयों को प्रैक्टिकल के माध्यम से बड़ी सरलता से सिखाया जाता है।

गणित , विज्ञान , इंग्लिश , कंप्यूटर इन सभी के लिए विद्यालय में स्टैंडर्ड लैब की व्यवस्था है।

बच्चों के शिक्षित करने के साथ साथ विद्यालय प्रबंधन उनके नैतिक , शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए एक्स्ट्रा एक्टिविटी भी करवाता है।

विद्यालय की इन सभी उपलब्धियों को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी कि CBSE ने ब्रेनसीड इंटरनेशनल स्कूल को 12वी तक की मान्यता प्रदान कर दी ।

विद्यालय के खुलने के महज तीन साल के अंदर इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के पीछे एक ऐसी शक्सियत का हाथ है जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है।

आइए जानते हैं कि आखिर कौन है वो जिसने जिले में उच्च गुणवत्ता के शिक्षा को एक नया आयाम दिया

किसी ने सच ही कहा है जैसा नाम वैसा गुण।

इस कहावत को सच किया है जनपद अंबेडकर नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ ज्ञानदीप वर्मा ने ।

डॉक्टर ज्ञानदीप ने जनपद अंबेडकर में ज्ञान का वो अलौकिक दीप जलाया है जिसकी रोशनी अंबेडकर नगर ही नहीं अपितु एक दिन दुनिया के कोने कोने में अंधकार को दूर करेगी।

अंबेडकर नगर के निवासी डाक्टर ज्ञानदीप ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हिंदी माध्यम के स्कूल से प्राप्त की ।

डॉक्टर बनने का ख़्वाब उनके जेहन में बचपन से ही पल रहा था लेकिन 12वीं कक्षा के बाद उनका हिंदी माध्यम उनके लिए एक चुनौती बनकर सामने आया ।
डॉक्टर ज्ञानदीप वर्मा ने इन चुनौतियों का सामना करते हुए अपने सपने को तो पूरा कर ही लिया ।

Brainseed international school

हिंदी भाषी बैकग्राउंड के छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग में भाषा को लेकर किसी भी चुनौती का सामना न करना पड़े इसके लिए डॉक्टर ज्ञानदीप वर्मा ने जनपद अंबेडकर में एक ऐसे विद्यालय की नींव रखी जो बचपन से ही बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु तत्पर रहता है।

ब्रेनसीड इंटरनेशनल स्कूल ने सीबीएसई से मान्यता मिलने की जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी ।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई वरिष्ठ पत्रकारों के साथ साथ स्कूल के डायरेक्टर ज्ञानदीप वर्मा, चेयरपर्सन डॉक्टर रजनी चौधरी और वाइस प्रिंसिपल वर्तिका नागर मौजूद रहीं

टांडा के गौरा गांव में विद्यालय के मैदान में जबरदस्ती कब्जा, करेंट का तार दौड़ाया

0

अब न पढ़ेंगी बेटियां और न ही बढ़ेंगी बेटियां।

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहे कितनी भी कोशिश क्यों न कर लें लेकिन उस पर पुलिस प्रशासन के निचले स्तर के अधिकारी पानी फेर ही देते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश को जूते के नोक पर रखता है अंबेडकर नगर का कोतवाली टांडा ।

बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया तो अगले चौराहे पर यमराज खड़ा मिलेगा’

ये चेतावनी थी सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की।

और कहीं न कहीं इससे अपराधियों के मन में डर भी है।

लेकिन जनपद अंबेडकर नगर के कोतवाली टांडा क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां यमराज खुद अपराधियों की मदद करते हुए दिख रहे हैं।

आपको बता दें कि आखिर पूरा मामला क्या है।

जनपद अंबेडकर के टांडा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत धौरहरा गौरा में एक सरकारी जूनियर हाईस्कूल है ।

स्कूल के ही खेल के मैदान में लड़कियों के लिए शौंचालय बना है।

शौंचालया के बिल्कुल सामने ही इसी गांव के पुरुषदीन कन्नौजिया पुत्र गुरुशरण ने एक छप्पर बना रखा है।

दिन का उजाला हो या रात का अंधेरा वहां पर हमेशा शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है।

शौंच के लिए जब लड़कियां जाती है तो शराब के नशे में धुत पुरूषदीन और उसके साथी लड़कियों पर गंदी गंदी टिप्पणी भी करते हैं।

कई लड़कियों ने तो डर के मारे विद्यालय आना ही बंद कर दिया ।

विद्यालय के सामने ही शराब की बोतलें पड़ी रहती हैं

विद्यालय के अध्यापकों के मना करने पर लड़ाई करने को आतुर हो जाता है।

Oplus_131072

अभी हाल फिलहाल में पुरुषदीन ने ऐसी घटना को अंजाम दिया जिसके बाद पूरे विद्यालय के छात्रों के मन में डर बसा हुआ है।

छात्र विद्यालय जाने तक को तैयार नहीं हो रहे हैं ।

विद्यालय के खेल के मैदान पर जबरदस्ती कब्जा करके वहां सब्जी उगाता है पुरुषदीन।

एक दिन जानबूझकर उसने शौंचालय के पास बिजली का नंगा तार बिछा दिया जिसकी चपेट में आकर एक लड़की की हालत गंभीर हो गई थी, काफी इलाज के बाद लड़की की हालत में सुधार हुआ ।

इन सब घटनाओं की जानकारी टांडा कोतवाली को दी गई है। लेकिन आज तक पुलिस मौन है।

आखिर बेटियों की सुरक्षा कौन करेगा

आग की तेज लपटों से लाखों का सामान पल भर में हुआ राख।

0

आग की लपटों ने पल भर में ख़ाक किया पूरा कारोबार।

कुछ देर के लिए आधा शहर धुएं की चपेट में आ गया था।

चंद मिनटों में सालों का बसाया हुआ सपना जलकर राख हो गया।

आज के दौर में जितनी सुख सुविधाओं के उपलब्धता है उतना ही उससे नुकसान भी होता है।

आपको बता दें जनपद अंबेडकर नगर के शहजादपुर में स्थित शहर की प्रतिष्ठित कपड़े की दुकान स्टेट्स गारमेंट और मुफ्ती के शोरूम में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

दुकान के मालिक ने बताया कि एसी के शॉर्ट सर्किट होने की वजह से ये गंभीर हादसा हुआ।

सूचना पर तत्काल प्रभाव से भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड के गाड़ी पहुंच आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की।

लेकिन आग की तीव्रता इतनी थी कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही लाखों का सामान जलकर राख हो गया था।

स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की तालमेल से आग पर काबू पा लिया गया।

जिलाधिकारी ने अम्बेडकर नगर में कक्षा-1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद करने के दिए कड़े निर्देश

0

जनपद अंबेडकर नगर के सभी विद्यालयों में चार दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में होने वाली संभावित भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन ने जनपद के सभी शासकीय , अशासकीय , सीबीएसई सहित सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
जिला अधिकारी महोदय ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा के भीड़ से यातायात प्रभावित होगा जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में असुविधा हो सकती है।
25 अगस्त को रविवार का अवकाश और 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भी सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। इस आदेश के बाद जिले के सभी विद्यालय अब 27 अगस्त से संचालित होंगे।

आजाद समाज पार्टी के सहयोग से 21 अगस्त को भारत बंद पर विरोध प्रदर्शन रहा सफल

0

90 के दशक में मंडल कमीशन लागू होने के बाद देश ने जो विरोध देखा वैसा ही कुछ नजारा एक बार फिर से हमारी आंखों के सामने है।

जहां मंडल कमीशन के विरोध का मुख्य चेहरा राजीव गोस्वामी थे वही आज के भारत बंद के जन आंदोलन के मुख्य सूत्रधार आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद दिखे।

जैसा कि आप सभी को अवगत है कि अभी कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने का निर्देश दिया जिसके बाद देश के हर कोने में इस फैसले का विरोध शुरू हो गया।

संसद की कारवाई के दौरान लगभग सभी राजनीतिक दलों ने भी इस फैसले का विरोध किया लेकिन सबसे बुलंदी के साथ इस फैसले का विरोध आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने किया।

देश की लगभग सभी राजनीतिक दलों ने 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया था जिसमे सबसे बड़ी भूमिका आजाद समाज पार्टी की रही।

एक तरफ जहां कभी एससी एसटी की हितैषी कही जाने वाली पार्टी बसपा की भूमिका कुछ खास नहीं दिखी वहीं आजाद समाज पार्टी ने पूरे दमखम के साथ भारत बंद को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद के आवाह्न पर पूरे देश से एससी एसटी समाज के लोग विरोध प्रदर्शन करने सड़क पर उतर गए।

आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में लोगों का बहुत बड़ा हुजूम सड़कों पर उतर आया।

पहले तपती गर्मी और बाद में भारी बारिश को नजरंदाज करते हुए आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

जनपद अंबेडकर नगर भी इस विरोध प्रदर्शन से अछूता नहीं रहा।

अंबेडकर नगर में भी भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए।

आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लहराते हुए जमकर नारेबाजी की।

विरोध प्रदर्शन के दौरान पूरा शहर जाम की जद में आ गया था।

इतनी भारी संख्या में लोगों के विरोध को रोकने में पुलिस के पसीने छूट गए।

बारिश भी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के जोश की गर्मी को शांत न कर सकी।

आगे आगे भारी पुलिस बल और पीछे प्रदर्शनकारियों का हुजूम पूरे शहर में देखने को मिला।

कभी बसपा का गढ़ माना जाने अंबेडकर नगर में भी बसपा निष्क्रिय नजर आई तो वही तेजी से उभर रही आजाद समाज पार्टी ने पूरे दमखम से भारत बंद को सफल बनाया।

कटेहरी विधानसभा में आजाद समाज पार्टी द्वारा वीरांगना फूलन देवी का जयंती बहुत धूमधाम से मनाया गया

0

आज आजाद समाज पार्टी (काशीराम) द्वारा विधानसभा कटेहरी स्थित निषाद मंदिर श्रवण क्षेत्र में आत्मसम्मान के लिए विद्रोह की प्रतीक एवं महिलाओं की प्रेरणास्रोत महान वीरांगना फूलन देवी जी की जयंती पर केक काटकर /गोष्टी सभा का आयोजन किया गया और वीरांगना फूलन देवी जी के जीवन और संघर्षों के बारे में समाज के बीच बताया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राम सकल निषाद जी द्वारा किया गया और मुख्य अतिथि के रूप में आजाद समाज पार्टी (काशीराम) विधानसभा कटेहरी से भावी उम्मीदवार एडवोकेट नरेंद्र बहादुर जी और विशिष्ट विशेष में एडवोकेट परशुराम पटेल जी, विवेक शाही जी, निषाद मंदिर के महंत श्री काशीराम दास जी, राजित राम निषाद, सन्त प्रसाद निषाद,शिव सागर निषाद, आशा राम निषाद, लालमन निषाद, राम फ़ल निषाद, अशोक कुमार यादव, रवि कुमार, रामजी राव जी ,आकाश जी, माता प्रसाद निषाद, लालमन निषाद जी और अन्य सामाजिक बहुजन महापुरुषों के विचारधारा के लोग मौजूद रहे

आजाद समाज पार्टी के कार्यक्रम में दिखा भारी हुजूम, भीम आर्मी निकल रही बीएसपी से आगे

0

आजाद समाज पार्टी में तब्दील हुई बसपा।

चंद्रशेखर आज़ाद की लोकप्रियता के तूफान ने अंबेडकर नगर समेत पूरे प्रदेश की राजनैतिक हवा के रुख को मोड़ दिया

युवाओं ,महिलाओं और बुजुर्गों के हुजूम ने आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंचा दिया ।

इस उमड़ी भीड़ को देखने के बाद एक पंक्ति आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद पर बिल्कुल सटीक बैठती है।

दलित समाज के उभरते नेता चंद्रशेखर आज़ाद की बढ़ती लोकप्रियता ने उत्तर प्रदेश की सभी राजनैतिक दलों की टेंशन बढ़ा दी।

2012 के बाद से बहुजन समाज पार्टी की गिरती लोकप्रियता के बाद उत्तर प्रदेश में मात्र दो दलों का प्रभुत्व बना रहा।

युवा जोश और कुछ कर गुजरने की तमन्ना से ओतप्रोत आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने कभी दलित हितैषी पार्टी कहे जाने वाले बसपा के अस्तित्व को खतरे में डाल दिया ।

1986 में सहारनपुर जिले में सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक गोवर्धन दास के घर जन्मे चंद्रशेखर आज़ाद बचपन काल से ही मेधावी छात्र रहे हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद उन्होंने एलएलबी किया ।

डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी के मूल्यों से प्रभावित होकर उन्होंने दलित समाज के हित के लिए कार्य करना शुरू किया।

2014 में भीम आर्मी के सह संस्थापक के रूप में चंद्रशेखर आज़ाद पहली बार किसी संगठन से जुड़े।

जहां आज के समय में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बन चुकी है ऐसे समय में एक सामान्य परिवार से आने वाले चंद्रशेखर आज़ाद के लिए राजनीति में उभरना कितना कठिन रहा होगा इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं।

दलित एवं बहुजन समाज के उभरते नेता चंद्रशेखर आज़ाद के लिए ये सफर इतना आसान नहीं रहा।

आपको बता दें चंद्रशेखर आज़ाद ने सहारनपुर हिंसा , नागरिकता संशोधन विधेयक और हाथरस कांड जैसे गंभीर मामलों को लेकर सरकार का पुरजोर विरोध किया था जिसके बाद उन्हें जेल की सलाखों के अंदर कैद होना पड़ा था।

लेकिन कहते हैं न कि यदि हौंसले बुलंद और मंजिल स्पष्ट हो तो तूफान भी अपना रूख बदल लेते हैं।

आधे दशक से कम समय की पुरानी पार्टी आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद की बढ़ती लोकप्रियता ने उत्तर प्रदेश के राजनीतिक दलों की टेंशन बढ़ा दी है।

उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित होकर संसद पहुंचने वाले चंद्रशेखर आज़ाद आज बहुजन समाज के सबसे बड़े नेता बन चुके हैं।

बहुजन समाज पार्टी की निष्क्रियता के बाद उत्तर प्रदेश में दलित नेताओं का एक निम्नदाब वाला क्षेत्र बन चुका था जिसे आजाद समाज पार्टी ने अपनी सक्रियता से भर दिया।

राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो आजाद समाज पार्टी ने पूरी तरह से बहुजन समाज पार्टी का स्थान ले लिया है।

बसपा का गढ़ माने जाने वाले अंबेडकर नगर में पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद के जनसभा में भारी भीड़ देखने के बाद एक बात तो स्पष्ट है कि अब अंबेडकर नगर में भाजपा और सपा को टक्कर देने के लिए एक और दल शामिल हो गया है।

आपको बता दें लोकसभा चुनाव 2024 में कटेहरी विधानसभा के तत्कालीन विधायक लालजी वर्मा के सांसद निर्वाचित होने के बाद कटेहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है।

ऐसे में भाजपा , सपा , बसपा एवं अन्य सभी दल खाली पड़े कटेहरी विधानसभा सीट को अपनी झोली में डालने का भरसक प्रयास कर रहे थे लेकिन 3 अगस्त को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद के अंबेडकर नगर जनपद आगमन में शामिल हुए भीड़ को देखकर सभी दलों का मनोबल टूटता हुवा दिखने लगा है।

यदि कटेहरी विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में आजाद समाज पार्टी को जीत मिल जाती है तो आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 भाजपा और सपा के लिए शुभ संकेत नहीं होगा।

जगत पब्लिक स्कूल में महिला सशक्तिकरण के तहत पुलिस ने चलाया अभियान ।

0

उत्तर प्रदेश पुलिस ने साइबर क्राइम को रोकने की एक अनूठी पहल शुरू किया है।

इस मुहिम के तहत पुलिस के सक्षम अधिकारी विद्यालयों में पहुंच कर छात्रों को जागरूक कर रहे हैं।

इसी मुहिम के तहत आज जगत पब्लिक स्कूल आलमपुर शेखपुर (टांडा) में उत्तर प्रदेश पुलिस के सक्षम अधिकारी के द्वारा विद्यालय के छात्रों को जागरूक किया गया।

जैसा कि आप सभी को अवगत है कि आज के आधुनिक दौर में सोशल मीडिया जानकारी का माध्यम न बनकर मनोरंजन का अड्डा बन चुका है।

मनोरंजन के नाम पर सोशल मीडिया पर लोग अश्लीलता परोस रहे हैं।

ऐसे में सबसे अधिक नुकसान देश के भविष्य का निर्धारण करने वाले छात्रों का हो रहा है।

स्कूली शिक्षा के दौरान बच्चों में प्रगाढ़ता की कमी होती है।

ऐसे में स्कूल के छात्रों को सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचाना समाज एवम सरकार दोनों की अहम भूमिका होती है।

महिला सुरक्षा जागरूकता मिशन के तहत जगत पब्लिक स्कूल में सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं पर हो रहे शोषण के बारे में जानकारी देते हुए छात्राओं को ऐसे गंभीर अपराध से निपटने की जानकारी दी गई।

विद्यालय में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने छात्रों को सोशल मीडिया पर समय न व्यर्थ करने की सलाह भी दिए।

उन्होंने आज के समय में सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल या एसएमएस के माध्यम से हो रहे साइबर क्राइम के बारे में भी छात्रों को जानकारी देते हुए उससे निपटने की तरकीब भी बताई।

उत्तर प्रदेश पुलिस की इस मुहिम की सार्थक  चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।

जगत पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अभिषेक वर्मा जी ने उत्तर प्रदेश पुलिस की इस अनूठी पहल को सराहते हुए कहा कि सरकार को ऐसे सार्थक एवम हितकारी मुहिम चलाते रहना चाहिए।

देश के अन्नदाता तपती गर्मी में हुए मजबूर। सड़क पर खाना बनाने को मजबूर हैं। जानिए मामला

0

देश के अन्नदाता तपती गर्मी में हुए मजबूर।
प्रशासन अभी तक बेखबर दिख रहा है।
सरकार किसानों के हित की बड़ी बड़ी बात तो करती है लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही है।
आपको बता दें जनपद अंबेडकर नगर के किसान इस भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे सड़क पर खाना बनाने को मजबूर हैं।
अपनी खेती किसानी जो किसानों के जीवन का मुख्य आधार है उसे छोड़कर पूरे परिवार समेत सड़क पर दिन रात धरना देने के बाद भी उनकी मांगों को लेकर प्रशासन की तरफ से कोई हल नहीं निकाला जा रहा है।
मामला कई वर्षों पुराना है फिर भी अभी तक किसानों को उनका हक नहीं मिल सका।
जानते हैं पूरा प्रकरण क्या है –

oplus_2

जनपद अंबेडकर नगर के टांडा तहसील से अंतर्गत 43 गांवों का अधिग्रहण एनएचएआई के परियोजना 233 के तहत किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया।
किंतु 12 ग्राम जिनमें मुख्य रूप से आसोपुर , रूस्तमपुर, त्रिलोकपुर, समसुद्दीनपुर , सुलेमपुर अन्य सभी शेष गांवों के किसानों को निर्धारित अधिग्रहण भूमि का मुवावजा अभी तक किसानों को नहीं मिला है।
अपने हक को लेकर आए दिन किसान अकबरपुर टांडा हाईवे पर धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग पूरी करवाने का प्रयास करते हैं लेकिन उनका हर प्रयास असफल हो जाता है।
ऐसे में किसानों के पास प्रशासन को अपनी मांग पूरी करवाने के लिए व्यापक धरने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा तो उक्त गांवों के किसानों ने आज टांडा अकबरपुर मुख्य मार्ग को जाम करके अपना विरोध दर्ज करा रहें हैं।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के अंबेडकर नगर जिला अध्यक्ष विनय कुमार वर्मा उक्त धरने का नेतृत्व कर रहें हैं।
विनय कुमार वर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब तक प्रशासन की तरफ से कोई पुख्ता आश्वाशन नहीं मिलता तब तक धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं होगा।

बैंक ऑफ़ बदौड़ा बरियावन के 117वां स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें तमाम लोगों ने 35 यूनिट रक्तदान किया,

0

वो लोग बहुत बड़े होते हैं
जो मानवता के लिए खड़े होते हैं
इस पंक्ति को चरितार्थ किया है अंबेडकर नगर के बैंक ऑफ बड़ौदा की बरियावन शाखा ने
आज के समय में जहां मानव अपने व्यक्तिगत स्वार्थ की खातिर दूसरों का शोषण कर रहा है, लोगों के हक को छीनना कुछ लोगों की प्रवृत्ति बन चुकी है ऐसे समय में मानवता की एक मिशाल बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों ने पेश किया है।
आपको बता दें बैंक ऑफ बड़ौदा बरियावन के 117वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में संबंधित शाखा के सभी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
शिविर का आयोजन उप क्षेत्रीय प्रमुख सुरेश कुमार की अगुवाई में किया गया।
उप क्षेत्रीय प्रमुख सुरेश कुमार ने बताया कि समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को दृष्टिगत रखते हुए हमने रक्तदान का संकल्प लिया था।
उन्हीने बताया कि रक्त के अभाव में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है यदि ऐसे में सभी नागरिक रक्तदान के महत्व को देखते हुए ऐसे संकल्पों का निर्वहन करते हैं तो हम रक्त के अभाव की आपात स्थिति का सामना आसानी से कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा की बरियावन शाखा द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में पहुंचे तमाम लोगों ने कुल 35 यूनिट रक्तदान किया।

error: Content is protected !!