Wednesday, December 25, 2024
HomeAmbedkar Nagarभाजपा के खेमे में पसरा सन्नाटा, तो वहीं सपा में खुशी की...

भाजपा के खेमे में पसरा सन्नाटा, तो वहीं सपा में खुशी की लहर

सपा के खेमे में खुशी की लहर।

हर तरफ अबीर और ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाते हुए सपा कार्यकर्ता।

18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। किसी के हिस्से खुशी तो किसी के हिस्से गम आया।

कहीं ढोल नगाड़े और अबीर से होली खेल कर जश्न मनाया जा रहा है तो कहीं गहरे मौन ने जगह बना ली । 

कहीं भारी हलचल तो कहीं सन्नाटा पसरा हुआ है।

अंबेडकर नगर लोकसभा सीट पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है।

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लालजी वर्मा को भारी बढ़त मिल चुकी है। सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय से लगभग 1 लाख 30 हजार मतों से आगे चल रहे हैं।

अब तक हुई मतगणना के बाद लालजी वर्मा की बढ़त से परिणाम स्पष्ट हो चुका है कि सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा चुनाव जीत रहे हैं ।

भारी बढ़त के बाद सपा के खेमे में खुशी की लहर ।

ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाते हुए सपा कार्यकर्ता।

अबीर से सराबोर पूरा सपा कार्यालय।

समर्थकों के उत्साह और नारेबाजी से उनकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय के खेमे में सन्नाटा पसरा हुआ है।

भाजपा कार्यालय पर पसरा गहरा सन्नाटा।

कोई भी भाजपा नेता सामने आकर मीडिया को संबोधित करने से बच रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!