जब गरीबी में गुजर रहा अपना संसार होता है।
तब न कोई दोस्त और न ही रिश्तेदार होता है।
इस पंक्ति को अंबेडकर नगर की एक घटना ने वास्तविक रूप दिया है।
जनपद अंबेडकर नगर के मालीपुर थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना देखने को मिली जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया।
मालीपुर थाना क्षेत्र के यादव बस्ती में 10 वर्षीय सोनम की मौत के बाद लोगों का रवैया देख आप खुद शर्मसार हो जायेंगे।
गरीबी में सबसे पहले कुछ खत्म होता है तो वो है रिश्ता लेकिन यहां तो गरीबी ने मानवता ही खत्म कर दी।
2 साल की लंबी बीमारी के बाद सोनम की मौत हो जाती है।
सोनम की लाश के लिए 4 कंधे तक का इंतजाम नहीं करवा सकी गरीबी।
ठेले पर लादकर पिता ले गया अपनी नन्हीं सी जान का शव।
बड़ा पिता ठेला चलाता रहा और उस नन्हीं सी गुड़िया की लाश के साथ पिता बैठा था।
मालीपुर थाने से होते हुए भीड़ भाड़ इलाकों से गुजरते हुए सोनम के शव को देख लोग तमाशबीन बने रहे। चौराहे पर पुलिस भी खड़ी थी लेकिन किसी ने भी मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ाया