आग की लपटों ने पल भर में ख़ाक किया पूरा कारोबार।
कुछ देर के लिए आधा शहर धुएं की चपेट में आ गया था।
चंद मिनटों में सालों का बसाया हुआ सपना जलकर राख हो गया।
आज के दौर में जितनी सुख सुविधाओं के उपलब्धता है उतना ही उससे नुकसान भी होता है।
आपको बता दें जनपद अंबेडकर नगर के शहजादपुर में स्थित शहर की प्रतिष्ठित कपड़े की दुकान स्टेट्स गारमेंट और मुफ्ती के शोरूम में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
दुकान के मालिक ने बताया कि एसी के शॉर्ट सर्किट होने की वजह से ये गंभीर हादसा हुआ।
सूचना पर तत्काल प्रभाव से भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड के गाड़ी पहुंच आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की।
लेकिन आग की तीव्रता इतनी थी कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही लाखों का सामान जलकर राख हो गया था।
स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की तालमेल से आग पर काबू पा लिया गया।