अंबेडकरनगर पहुंचे गोण्डा से बीजेपी विधायक प्रतीक भूषण सिंह, लोक सभा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय के पक्ष में किया प्रचार, बीजेपी से क्षत्रियो की नाराजगी पर प्रतीक भूषण सिंह का बयान क्षत्रियों में बीजेपी के प्रति कोई भी नाराजगी नही है पूरे प्रदेश का क्षत्रिय रितेश पाण्डेय को विजयी होते देख रहा है योगी आदित्यनाथ जी का सम्मान यूपी की जनता रखेगी मोदी जी को जिताकर यहां की सारी सीटे जिताने का प्रयास रहेगा 11 बजे के बाद पोलिंग बूथ पर विपक्षी का एजेंट नही मिलेगा ये मोदी की लहर है ये गर्मी के कारण नही मोदी के कारण है सांसद बृजभूषण सिंह के पुत्र है प्रतीक भूषण सिंह
अंबेडकरनगर पहुंचे गोण्डा से बीजेपी विधायक प्रतीक भूषण सिंह
RELATED ARTICLES